गोलमुरी थाना अंतर्गत गढ़हाबासा के पास शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में चालक बाल-बाल बच गया. घटना के वक्त सड़क खाली होने के कारण किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि लोहे का सरिया लदा ट्रेलर बर्मामाइंस से साकची की ओर जा रहा था तभी अनियंत्रित हो गया और डिवाइड पर चढ़ते हुए स्ट्रीट लाइट से जा टकराया. बीच सड़क पर ट्रेलर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई. शनिवार सुबह से ही बर्मामाइंस से साकची की ओर जाने वाली सड़क पर आरडी टाटा गोलचक्कर से थोड़ा पहले जाम की स्थिति बनी हुई थी. दोपहर के 12 बजे के आसपास ट्रांसपोर्टर के कर्मचारी मौके पर पहुंचे इसके बाद उसे हटाने की कवायद शुरू हुई. ट्रेलर चालक राहुल झा ने बताया कि उसके आगे चल रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दिया था. उसने भी ब्रेक लेने की कोशिश कि लेकिन उसका स्टेयरिंग लॉक हो गया जिस कारण यह दुर्घटना घटित हुई.