सोनारी के पंचवटी नगर एवं बलराम बस्ती में अपने अभिभावकों के बीच झारखंड प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान वाला टुसू पर्व के पुर्व साड़ी और धोती का वितरण कर धूमधाम से त्योहार मना कर आने वाली पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक पर्व को जीवित रखने का आवाहन भाजपा नेता विकास सिंह ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी सोनारी मंडल के अध्यक्ष भाई प्रशांत पोद्दार जी, प्रोफेसर राजीव गुप्ता जी,वीरेंद्र प्रताप सिंह जी, प्रदीप सिंह जी सुनील सिंह जी नारायण प्रसाद जी ,विराज डे,सोनू ठाकुर जी, रवि शंकर सिंह जी, राहुल भट्टाचार्य जी, विनोद सिंह जी सहित सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ पदाधिकारी की उपस्थित रहे ।