जमशेदपुर आज दिनांक 11 जनवरी 2024 को झारखंड राज्य के जनक दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के जन्मदिन एवं वीर शहीद सांसद सुनील महतो जी के जयंती के उपलक्ष में झामुम नेता महावीर मुर्मू के द्वारा बर्मा माइन्स क्लब हाउस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधानसभा के विधायक सह सचेतक मंगल कालिंदी जी, पोटका विधानसभा विधायक संजीव सरदार, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष विधायक हिदायतुल्लाह खान, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजु गिरी, पूर्व सांसद सुमन महतो जी, मोहन कर्मकार जी, आस्तिक महतो जी मौजूद रहे। इस रक्तदान शिविर में 285 यूनिट रक्त संग्रह हुआ ।सभी रक्तदाताओं को मौजूद अतिथियों ने उपहार एवं सर्टिफिकेट देकर उनका हौसला अफजाई किया गया ,इस मौके पर महावीर मुर्मू ने रक्तदाताओं एवं मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के नायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने महाजनी, सूदखोरी और नशा के खिलाफ अभियान की शुरुआत की थी। उनके दिखाये रास्ते और मार्गदशन में ही राज्य सरकार निरंतर आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में हम लोग हर साल उनके जन्मदिन के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं, और यह अपील करते हैं कि अपने जीवन में लोगों को रक्तदान जैसे पुण्य काम करते रहना चाहिए। रक्तदान करना , मानवता के हित में सबसे बड़ा काम करना। आपके रक्त दान किए जाने से कही की जिंदगियां को बचाया जा सकता है। निरंतर रक्तदान करने से आप खुद भी अपने आप को अच्छा महसूस करेंगे कई बीमारियों से बचे रहेंगे ।। वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है।
मौके पर मुख्य रूप से मौजूद रहे इंद्रजीत घोष, ऋतुराज घोष, मिथुन चक्रवर्ती, नन्तु सरकार, मुखिया कानून मुर्मू, सुखलाल सरदार, सुबोध मुर्मू, लखई बास्के, नंदु सरदार, अभिषेक सिंह राजपूत, चंद्रशेखर टुडू , नारायण सोरेन ,सुभाष कर्मकार, नीतु सरकार, द्रौपदी मुंडा, मायावती टुडू, जोबा मार्डी, कमलजीत कौर, झरना पाल, आनंद श्रीवास्तव, दमन चंद मांझी, रामचंद्र हंसदा, बिल्टू हंसदा पवित्रो सरदार, पोलटु मंडल, उज्जवल मंडल, शंकर मुंडा, दुर्गा हंसदा, रूपेश आहुजा, सागर कानुंगो,पप्पू उपाध्याय, मनोज तांती, करन कालिंदी, सोनु सिंह, राजन कैवरता, रवि मुंडा, सूरज गौर, पिंटू तिर्की, मनोज शर्मा उपास्तिथ थे .