कदमा स्थित बागे बस्ती में एक सभा का आयोजन किया गया

आज यूथ इंटक के तत्वाधान राष्ट्रीय महासचिव शिखा चौधरी के नेतृत्व में कदमा स्थित बागे बस्ती में एक सभा का आयोजन किया गया।

buzz4ai

इस दौरान ठंड को मध्यनजर रखते हुए 55 जरूरतमंदों वृद्धा, विधवा, असहाय जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। कंबल मिलते ही सारे लोगों का चेहरा खिल उठा।

इस दौरान इंटक के राष्ट्रीय महासचिव शिखा चौधरी ने शेष बचे लोगों को भी टुसू पर्व तक कंबल देने का आश्वासन दी है। उन्होंने बहुत जल्द शिविर लगाकर विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन भी बनवाने का आश्वासन दी है।

इस मौके पर इंटक के राष्ट्रीय महासचिव शिखा चौधरी के अलावे पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, समाजसेवी रंजन सिंह ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किए।

Leave a Comment

Recent Post

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता

Live Cricket Update

You May Like This

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता