सीकर । केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन में जागरूकता बढ़ाने और पात्र व्यक्तियों को योजना के दायरे में लाने तथा वंचित रहे व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाने एवं पंजीकरण करवाने के लिए जिले में लगातार विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को पिपराली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बेरी में आयोजित शिविर का सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती,जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों की स्टाल का अवलोकन कर योजनाओं के तहत आमजन के पंजीकरण के संबंध में दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर चौधरी ने पात्र लाभार्थियों को योजनाओं के दस्तावेज वितरित किये तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किये।
इन योजनाओं का मिला लाभ
आयोजित हुए शिविर में आयुष्मान योजना, पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की जानकारी आमजन और योजनाओं के तहत पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया।
इस दौरान एसडीएम सीकर जय कौशिक, तहसीलदार सीकर सज्जन लाटा, सीबीइओ सुमन चौधरी सहित संबंधित विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।