रांची : झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. लोग चौक चौराहे में अलाव जलाकर खुद को ठंड से बचाने की कोशिश कर रहे है. राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में घना कुहासा छाया हुआ है तो कहीं आंशिक बादल छाए हुए है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आने वाले दिनों में कोहरे का प्रकोप बढ़ सकता है.
कोहरे को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राज्य के मौसम में बदलाव हो रहा है. इसके साथ ही हिमालय से सटे राज्यों में जमकर बर्फबारी हो रही है. जिसका असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटो में न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री गिरावट दर्ज की गयी है. जिसकी वजह से ठंड बढ़ गयी है. हालांकि लोगों को आने वाले चार-पांच दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है.अभिषेक आनंद ने बताया कि हमने कई जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी करके रखा है. सुबह से 11 बजे तक कोहरा रह सकता है लेकिन दोपहर में आसमान साफ रहेगा और अच्छी खासी धूप भी रहेगी. राज्य के कुछ हिस्सों में जैसे पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज व पाकुड़ में सुबह-शाम घना कोहरा दिखाई दे सकता है.