रांची : राजधानी रांची में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए कोबरा गैंग के नाम पर रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को धर दबोचा है. अपराधियों के खिलाफ छापेमारी करते हुए पुलिस ने जमीन कारोबारी और बिल्डर मोहन शर्मा के घर पर बमबारी करने में इस्तेमाल किए गए बाइक, एक पिस्तौल, जिंदा गोली समेत मोबाइल फोन जब्त किया है. बता दें, पुलिस ने अपनी इस कार्रवाई में कोबरा गैंग के दो अपराधी हेमंत कुमार सिंह और पंकज उरांव को गिरफ्तार किया है. हालांकि एक अन्य अपराधी सुनील सिंह जो इस गैंग का मास्टरमाइंड है वह अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.
कथित तौर पर गिरोह के सरगना सुनील कुमार का जमीन ठेकेदारों और बिल्डरों मोहन शर्मा, हीरालाल और राजेश महतो के साथ पैसे को लेकर विवाद था। इसके बाद उन्होंने भूमि विवाद में धन हस्तांतरण के आधार पर कोबरा गैंग की स्थापना की। उसने फर्जी सिम कार्ड का उपयोग करके संदेश भी भेजे और कॉल भी किए। सुनील की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस ने बिहार के औरंगाबाद में भी छापेमारी की. हालांकि पुलिस को आशंका है कि वह विदेश में हो सकता है.