एक्सप्रेस के मार्ग में हुआ बदलाव, 8 से 15 जनवरी तक बदले रूट से चलेगी ट्रेन

रांची। पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत छपरा स्टेशन यार्ड की रीमॉडलिंग व छपरा-गौतम स्थान स्टेशनों के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण और विद्युतीकरण के साथ-साथ छपरा कचहरी के बीच तीसरी लाइन का प्री-एनआई और प्री-एनआई कार्य 8-15 जनवरी तक किया जाएगा.

buzz4ai

इसके तहत दक्षिण पूर्व रेलवे ने रांची रेल मंडल के हटिया से गोरखपुर तक जाने वाली एक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन अलग-अलग तारीखों में रद्द कर दिया है, वहीं, चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से गुजरने वाली टाटा थावे एक्सप्रेस का परिचालन अलग-अलग तारीखों में परिवर्तित रास्ते से भागने का फैसला लिया है.

1. बता दें, 09-14 जनवरी तक रद्द रहेगी ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर हटिया मौर्या एक्सप्रेस का परिचालन,
2.10-15 जनवरी तक रद्द रहेगी ट्रेन संख्या 15027 हटिया गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस का परिचालन.

1. बता दें, 08 -13 जनवरी तक टाटानगर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18181 टाटा थावे एक्सप्रेस अपने तय रास्ते से छपरा ग्रामीण, छपरा, सीवान स्टेशनों के बजाय परिवर्तित रास्ते से छपरा ग्रामीण, खैरा, गोपालगंज, मसरख के रास्ते थावे स्टेशन पर जाएगी,

2. 09 से 14 जनवरी तक थावे से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18182 थावे-टाटा एक्सप्रेस अपने तय रास्ते सीवान, छपरा, छपरा ग्रामीण के स्थान पर परिवर्तित रूट गोपालगंज, मसरख, खैरा, छपरा ग्रामीण स्टेशन के होते हुए टाटानगर पहुंचेगी.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This