Jharkhand : भाई ने नाबालिग बहन से किया दुष्कर्म, रांची कब्रिस्तान छोड़ने की दी धमकी

रांची : राजधानी रांची से रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है. दरअसल, एक भाई अपनी नाबालिग बहन को रात के अंधियारे में कब्रिस्तान छोड़ने का भय दिखाकर उससे यौन हिंसा किया करता था जिसे मामूम नाबालिग बच्ची डर की वजह से सहती रहीं. कई बार तो उसने नाबालिग को कब्रिस्तान भी छोड़ आया. जहां से वह रोती-बिलखती हुई घर पहुंची थी. कब्रिस्तान ले जाकर छोड़ने की बात पर पहले से सहमी नाबालिग के डर का फायदा उठाकर वह लगातार उसके साथ यौन हिंसा करता रहा. हालांकि एक दिन स्कूल की एक शिक्षिका ने नाबालिक को कक्षा में सोते हुए देखकर टोक दिया. कि वह रात में नहीं सोती है क्या जो कक्षा में सो रही. वहीं अपने इस आपबीती की कहानी 11 साल की बच्ची ने खुद CWC (बाल कल्याण समिति) को शुक्रवार (5 जनवरी) को बताई.

buzz4ai

नाबालिग बच्ची ने बताया कि वह राजधानी रांची स्थित तुपुदाना थाना क्षेत्र में अपने मामा-मामी के घर में रहती है पिताजी मजदूरी के लिए पंजाब गए हुए है जबकि मां पिता और उसे छोड़ घर से कहीं चली गई है. वहीं यौन हिंसा से पीड़ित नाबालिग बच्ची को बाल कल्याण समिति ने शेल्टर होम भेज दिया है. इस संबंध में समिति के एक सदस्य ने बताया कि नाबालिग बच्ची इस वक्त सीडब्ल्यूसी के संरक्षण में है साथ ही यह प्रयास किया जा रहा है कि बच्ची को स्कूल से जोड़ दिया जाए. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ऐसे हुआ नाबालिग से यौन शोषण का उद्भेदन
नाबालिग ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मामा के बेटे (ममेरा भाई) रात के समय कब्रिस्तान छोड़ने का भय दिखाकर यौन हिंसा किया करता था. मामा के बेटे द्वारा इस डर की वजह से वह रातभर नहीं सो पाती थी इतना ही नहीं डर की वजह से वह इस बात का जिक्र रिश्देतारों के सामने भी नहीं रख पा रही थी. हालांकि एक दिन स्कूल पहुंचने के बाद वह क्लास रूम में नींद की झपकियां लेने लगी. नाबालिग को कक्षा में नींद में देखकर क्लास टीचर ने पूछा कि क्या तुम रात में नहीं सोती हो..तुम्हारी आंखे भी यह बात बता रही है. इसपर बच्ची ने अपनी पूरी आपबीती उस शिक्षिका को बताई. जिसके बाद शिक्षिका छात्रा को लेकर थाने पहुंची. और इस मामले में शिकायत दर्ज कराई. वहीं थाने में पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे आगे की कार्रवाई के लिए सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) के पास भेज दिया गया.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This