जमशेदपुर अवस्थित स्वर्णरेखा नदी के ऊपर फोर लेन एलिवेटेड रोड/सस्पेंशन ब्रिज, भुईंयाडीह लिट्टी चौक से भिलाई पहाड़ी का निर्माण

पथ निर्माण विभाग अंर्तगत केन्द्रीय निरूपण संगठन इकाई के मुख्य अभियंता ने जमशेदपुर अवस्थित स्वर्णरेखा नदी के ऊपर फोर लेन एलिवेटेड रोड/सस्पेंशन ब्रिज, भुईंयाडीह लिट्टी चौक से भिलाई पहाड़ी का निर्माण तथा फोर लेन संपर्क पथ के निर्माण की तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब पथ निर्माण विभाग तकनीकी स्वीकृति के बाद की प्रक्रिया में लग गया है। कुछ ही दिनों में विभाग तत्संबंधी निविदा निकालेगा और सफल निविदादाता को इसके निर्माण का दायित्व भी सौंपेगा।

buzz4ai

उल्लेखनीय है जमशेदपुर में सुगम यातायात व्यवस्था के निमित इन पथों के अतिरिक्त कतिपय अन्य पथों के निर्माण के लिए जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय पथ निर्माण विभाग को पिछले दो वर्षों से पत्र के माध्यम से सड़क निर्माण हेतु आग्रह कर रहे थे। इस संदर्भ में कई बार उन्होंने पथ निर्माण विभाग के सचिव से मिले एवं उन्हें इससे संबंधित कतिपय सुझाव भी दिये। फोर लेन एलिवेटेड रोड/सस्पेंशन ब्रिज भुईंयाडीह लिट्टी चौक से भिलाई पहाड़ी का निर्माण तथा फोर लेन संपर्क पथ की निर्माण संबंधी तकनीकी स्वीकृति सरयू राय के प्रयासों एवं सुझावों का फलाफल है।
इन पथों, ब्रिजों के निर्माण से आनेवाले समय में जमशेदपुर के नागरिकों को यातायात में काफी सहुलियत मिलेगी। दुर्घटना की संभाव्यता में कमी आयेगी। जाम से मुक्ति मिलेगी और लोग अपने गंतव्य की ओर ससमय पहुँच सकेंगे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This