Ranchi : झारखंड के स्कूलों में अब बच्चों को मिलेगा मड़ुवा का लड्डू

रांची : झारखंड के स्कूलों में बच्चों को खाने में अब मड़ुआ लड्डू और मड़ुआ का हलवा दिया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार राशि देगी. ये लाभ झारखंड के मीडिल स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 92 लाख 27 हजार 740 छात्रों को दिया जाएगा. जिसके लिए कुल 9 करोड़ 72 लाख 968 रूपए खर्च किए जाएंगे. जिसमें से केंद्र सरकार 5 करोड़ 83 लाख 20 हजार 582 रुपए और राज्य सरकार की ओर से 3 करोड़ 88 लाख 80 हजार 386 रुपए दिए जाएंगे. इसे बनाने की पूरी विधि झारखंड शिक्षा परियोजन की ओर से जारी किया गया है. इससे पहले स्कूलों में वोकेशनल कोर्स की शुरुआत भी की गयी है. स्कूलों में बेहतर शिक्षा और बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए काम किया जा रहा है. प्रति छात्र के लिए 4.15 रुपए दिये जाएंगे.

buzz4ai

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत झारखंड के स्कूलों में कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं के तहत स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जा रहा है. पढ़ाई-लिखाई के साथ पर्सनालिटी डेवलपमेंट की शिक्षा भी बच्चों को दी जा रही है. इसके लिए भी कुल 34 पॉइन्ट बनाए गए हैं. वहीं रुआर योजना के तहत छात्रों का ड्रॉप आउट भी रोका जा रहा है.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This