भाजमो( पूर्वी) बिरसानगर मंडल की बैठक संपन्न हुई. बूथ समिति गठन करने पर बनाई गई रणनीति.
जमशेदपुर. भारतीय जनतंत्र मोर्चा पूर्वी बिरसानगर के मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार की अध्यक्षता मे बूथ स्तरीय बैठक बिरसानगर पूर्वी में आयोजित की गई. बैठक में 23 बूथों के लिए 11 भवन प्रभारी के नामों की घोषणा आपसी सहमति से की गई. जिसके लिए काशीनाथ प्रधान, राजू कर्मकार, अजय रजक, मुन्ना श्रीवास्तव, मोनी नाग, बसेत टुडू, शंकर कर्मकार, जानकी गोप एवं कनाई नायक का चयन किया गया. चयनित सभी भवन प्रभारी अपने – अपने बूथों के लिए बूथ अध्यक्ष एवं समिति गठित करने हेतु आगामी 10 जनवरी के भीतर बैठक करेंगे. भवन प्रभारियों को बूथ अध्यक्षों के चयन के लिए जिला मंत्री सह मंडल प्रभारी विकाश गुप्ता ने महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की.
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित भाजमो जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने भवन प्रभारी एवं बूथ अध्यक्ष बनाने के कार्य को 15 जनवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक मे मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जिला मंत्री विकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष धार्मिन्द्र प्रसाद, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू सिंह, एस टी मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश कोया, मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार, सरस्वती खामरी, महामंत्री प्रसंजीत सिंह, राजू कर्मकार, अजय कुमार, अजय रजक, अजित दे, सूरज हेमब्रोम, कनाई नायक, बसेत टुडू, नारायण टुडू, रेखा महाननंदी, रेशमा सोय, मोनी नाग, जानकी गोप, भानु देवी, जाया देवी, महुवा, आनंद सिंह, गणेश चंद्रा उपस्थित थे.