बीपीएम स्कूल बर्मामाइंस में आज दिनांक 05.01.2024 को भारतीय मानक ब्यूरो के स्थापना दिवस के अवसर पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मानक क्लब के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लियाl कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाध्यापिका श्रीमती रंजीता गांधी के स्वागत भाषण से हुई l स्वागत गान के साथ अतिथियों को टीका चंदन से अलंकृत किया गया l मंत्र उच्चारण के साथ दीप प्रज्वलन हुआl मानक क्लब की प्रभारी डॉक्टर अंजू ने कार्यक्रम की भूमिका के साथ अतिथियों का परिचय करवायाl मानक थीम गीत के साथ प्रतियोगिता का शुभ आरंभ हुआl प्रतियोगिता में (प्रथम स्थान अनीश कुमार) (द्वितीय स्थान मेधा कर्मकार) (तृतीय स्थान फरहीन खातून) (चतुर्थ स्थान पर रंजन वर्मा) को पारितोषिक दिया गयाl सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्राप्त प्रदान किया गयाl कार्यक्रम के अंत में श्री सौरभ राय ने मानक क्लब को खेल- कूद सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की। मौके पर उपस्थित स्कूल की प्रधानाध्यापिका रंजीता गांधी, जितेंद्र , अर्चना , गौरी , निरंजन, नायक, करनदीप सिंह उपस्थित थे।