आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 70 लोगों का आंख जांच 100 फलदार पौधे का वितरण ।
आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के प्रयास से आज 30 चिन्हित रोगियों का पूर्णिमा नेत्रालय में निशुल्क ऑपरेशन कर लेंस लगाया जाएगा ।
जमशेदपुर 5 जनवरी 2024,
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से गदरा आनंद मार्ग जागृति में निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । लगभग 70 लोगों ने आंख जांच करवाया एवं 30 लोग मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित हुए ।जिनका ऑपरेशन आज 5 जनवरी को पूर्णिमा नेत्रालय में निशुल्क ऑपरेशन कर लेंस लगाया जाएगा ।
प्रिवेंशन ऑफ़ क्रुएलिटी एनिमल्स एंड प्लांट्स की ओर से उपस्थित लोगों के बीच लगभग 100 फलदार पौधे आम ,कटहल ,अमरूद,अनार एवं आंवला के पौधे का वितरण किया गया।