पुलिस अधीक्षक, नगर के द्वारा शहरी क्षेत्र के विभिन्न थानांतर्गत आर्म्स एक्ट/एन0डी0पी0एस0 एक्ट/ हत्या/ रंगदारी / फिरौती/डकैती/लूट/सेंधमारी (गृहभेदन) / छिनतई/ वाहन चोरी एवं विविध चोरी अपराध शीर्ष में आरोप पत्रित अपराधकर्मियों के आपराधिक भौतिक सत्यापन की समीक्षा की गई तथा नियमानुकूल निगरानी के अधीन रखने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया ।