select language:

दोमुहानी संगम महोत्सव के वेबसाइट का हुआ शुभारम्भ,13 ओर 14 जनवरी को होगा भव्य आयोजन

सोनारी स्थित आमी बंगाली रेस्टोरेंट में दोमुहानी संगम महोत्सव का शुभारंभ हुआ जिसमें अतिथि के रूप में भारत सरकार के खादी ग्रामोद्योग आयोग के सदस्य श्री मनोज कुमार सिंह,जिला पर्यटन पदाधिकारी श्री अविनेश त्रिपाठी जी,अधीक्षण अभियंता झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के श्री दीपक सिंह जी व समाजसेवी श्री नीरज सिंह जी मुख्यरूप से उपस्थित होकर संयुक्त रूप से वेबसाइट को लॉन्च किया चूंकि इस डिजिटल युग मे सूचना का आदान प्रदान विभिन्न डिजिटल माध्यमो से अत्यंत सुगमता से जन जन तक पहुंचाया जा सकता है इसी को ध्यान में रखते हुए दोमुहानी संगम महोत्सव का यह वेबसाइट की संरचना की गई इस वेबसाइट के माध्यम से जन जन तक संगम महोत्सव का उद्देश्य पहुंचे
इस वेबसाइट में महोत्सव के पूर्व में हुई कार्यक्रम की जानकारी व वर्तमान में होने वाले कार्यक्रमो की जानकारी व महोत्सव का मिशन,विज़न को को बताया गया है
इस अवसर पर मनोज सिंह ने कहा कि पर्यावरण आज के समय मे सबसे ज्वलंत मुद्दा है और आस्था के माध्यम से लोगो को इस मुद्दे से जोड़ने कार्य बहुत ही सराहनीय है
जिला पर्यटन पदाधिकारी ने कहा कि हमारे जिले में इस प्रकार के कार्यक्रम पर्यटन के सम्भवनाओ को जन्म दे रहा है इसके लिए हिन्दू उत्सव समिति व उम्मीद एक अभियान बधाई की पात्र है
समाजसेवी नीरज सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज पूरा देश आस्था की धारा से ओतप्रोत है ऐसे में यह आयोजन पूरे शहर को भक्ति में सराबोर कर देगा मेरी शुभकामनाएं आयोजन समिति के साथ है

buzz4ai

इस बार का संगम महोत्सव में दो दिनों का कार्यक्रम 13 जनवरी पर्यवरण पर आधारित ,14 जनवरी आरती पर आधारित रहेगा
हिन्दू उत्सव समिति व उम्मीद एक अभियान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले दोमुहानी संगम महोत्सव कार्यक्रम इस बार 13 व 14 जनवरी दो दिनों का होने वाला है
13 तारीख को उद्घाटन होगा एवं नदी,पर्यवरण पर आधारित एक संगोष्ठी होगी जिसमें यह बताया जाएगा कि किस प्रकार नदी व पर्यवरण मानव समाज के लिए आवश्यक ही ओर कैसे हमे इसे स्वक्छ व बचाएं रखना है तत्पश्चात भजन संध्या का आयोजन हो जिसमें स्थानीय कलाकरों के साथ साथ सुप्रसिद्ध लोग गायक अपनी प्रस्तुति देंगे
दिनाँक 14 जनवरी को भव्य गंगा आरती का आयोजन होगा जिसमें बनारस से 10 पुरोहितों की टोली भव्य गंगा आरती को संचालित करेगी जो शहरवासियों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा

इससे पहले वेबसाइट कार्यक्रम में रविप्रकाश सिंह ने विषय परिवेश कराया व अमरनाथ सिंह ने आयोजन के उद्देश्य को बताया तथा सुखदेव सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोनू ठाकुर,रविशंकर पांडेय, अभिषेक सिंह,इंद्रजीत जी,रितेश कुमार,सागर राय,शुभांशु सिन्हा,कार्तिक चौधरी,संतोषी साहू,श्रीमती शशि सिंह,अनिता कुमारी, राजीव कुमार शर्मा,आदित्य सिन्हा,हिंमाशु ओझा सहिय अन्य उपस्थित रहे

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This