एंकर— जमशेदपुर के आर्चरी ग्राउंड में तीन दिवसीय डॉग शो का आयोजन होने जा रहा है यह डॉग शॉप 5 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक चलेगा ।उधर कैनल क्लब द्वारा 74वां 75 वा और 76 में डॉग शो का आयोजन किया गया है। जिसमें देशभर के 386से ज्यादा नस्ल का डॉग उपस्थित होंगे ।साथ ही दो दिनों तक स्पेशल शो का आयोजन किया गया है विगल एंड लेब्रा डॉग शो जो काफी उत्साहित डॉग शो होगा। उधर डॉग शो को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है। देश भर के डॉग्स उपस्थित होंगे।