Christmas, four arrested : क्रिसमस के मौके चर्च से लौट रही नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार

खूंटी: चर्च से लौट रही नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. यह घटना तपकारा थाना क्षेत्र में हुई है. जहां क्रिसमस के मौके पर चर्च से प्रार्थना कर वापस लौट रही नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है. जानकारी के मुताबिक, क्रिसमस के मौके पर नाबालिग अपने दोस्तों के चर्च पहुंची थी. प्रार्थना के बाद वह हॉस्टल लौट रही थी. इसी दौरान भेलकी टोंगरी में आरोपी बैठकर बात कर रहे थे. तभी मिराज और शाहबाज नाम के दो युवक वहां पहुंचे और दोनों को डराकर लड़की को घर छोड़ने की बात कही. इसके बाद वह नाबालिग को अपने साथ ले गए और एक घर में रखकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इधर जब देर रात तक नाबालिग अपने हॉस्टल नहीं पहुंची तो हॉस्टल प्रबंधन ने उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी. परिजनों ने पहले तो खुद पता लगाने की कोशिश की और जब कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने तपकारा थाना को इसकी सूचना दी.

buzz4ai

आरोपी सुबह लड़की को उसी स्थान पर छोड़कर फरार हो गए
सुबह होते ही आरोपियों ने लड़की को जहां से उठाया था, उसी स्थान पर छोड़कर फरार हो गए. जिसके बाद लड़की किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी जानकारी दी. जिसके बाद परिजन उसे पुलिस के पास लेकर गए और दुष्कर्म की बात बतायी. पुलिस ने घटना में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है. इसमें मिराज खान और शहबाज खान के अलावा गोलू उर्फ हुसनैन खान सहित अन्य शामिल है.

Leave a Comment

Recent Post

जमशेदपुर। लोक आस्था और सू्र्य उपासना के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को पहला अर्घ्य अर्पित किया गया। संध्याकाल के समय हजारों छठव्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।

Live Cricket Update

You May Like This

जमशेदपुर। लोक आस्था और सू्र्य उपासना के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को पहला अर्घ्य अर्पित किया गया। संध्याकाल के समय हजारों छठव्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।