टाटानगर स्टेशन से बच्ची अपहरण मामले में पांच महिला समेत छह गिरफ्तार, गए जेल

टाटानगर स्टेशन से बच्ची अपहरण मामले में पांच महिला समेत छह गिरफ्तार, गए जेल

buzz4ai

टाटानगर स्टेशन से नौ माह की बच्ची अपहरण करने के मामले में रेल पुलिस ने पांच महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में सविता हेंब्रम, रानी कंडियम, मंजू साव, मीना देवी, अंजू साव और रंजीत साव शामिल है. पकड़े गए सभी आरोपी सरायकेला के गम्हरिया और जमशेदपुर के बागबेड़ा व आसपास के रहने वाले हैं. इस मामले की जानकारी रेल एसपी ऋषभ झा ने अपने कार्यालय में मंगलवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी. हालांकि पुलिस ने अपहृत बच्ची को 19 दिसंबर को ही गम्हरिया के निर्मल पथ में रहने वाली सविता हेंब्रम के पास से बरामद कर लिया था.पूछताछ में पुलिस को उसने बताया था कि एक अनजान महिला द्वारा उसे बच्चा रखने को दिया गया है. परंतु जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो मामला कुछ और निकला. बच्चों के अपहरण मामले में वह खुद भी शामिल थी. उसने अन्य आरोपियों के नाम बताएं जिसके बाद पुलिस ने एक-एक कर सभी को गिरफ्तार कर लिया. इनकी गिरफ्तारी के बाद एक संगठित गिरोह का खुलासा हुआ है जो छोटे बच्चों का अपहरण कर उन्हें बेच देता है. गिरोह के सदस्य बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से बच्चों का अपहरण कर लोगों को बच्चे 25 से 50 हजार में बेचते है. रेल एसपी ऋषभ झा ने बताया कि इस कांड में और भी दो लोग शामिल हैं जो फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. वहीं कांड में प्रयुक्त कार की भी शिनाख्त हो गई है जिसकी बरामदगी जल्द हो जाएगी. रेल पुलिस ने सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.।

Leave a Comment

Recent Post

जमशेदपुर। लोक आस्था और सू्र्य उपासना के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को पहला अर्घ्य अर्पित किया गया। संध्याकाल के समय हजारों छठव्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।

Live Cricket Update

You May Like This

जमशेदपुर। लोक आस्था और सू्र्य उपासना के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को पहला अर्घ्य अर्पित किया गया। संध्याकाल के समय हजारों छठव्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।