Ola IPO : ओला आईपीओ दस्तक देने जा रहा है, जान लें निवेश से पहले ये जरूरी बातें

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ आने जा रहा है। कंपनी ने आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन भी कर दिया है। कंपनी की तरफ से जमा किए गए पेपर्स के अनुसार कंपनी आईपीओ के जरिए 5,500 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। बता दें, ईवी सेक्शन में पहली बार किसी कंपनी का आईपीओ आने जा रहा है। 2008 के बाद पहली बार टू-व्हीलर्स बेचने वाली किसी कंपनी का आईपीओ का आएगा। साल 2008 में बजाज ऑटो का आईपीओ आया था। कंपनी की वैल्यूएशन 5.4 बिलियन डॉलर बताई जा रही है।

buzz4ai

1- आईपीओ से जुड़ी बातें – कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 95,191,195 फ्रेश शेयर जारी कर सकती है। ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भावेश अग्रवाल 47.4 मिलियन शेयर बेचेंगे। बता दें, अग्रवाल ने 45 लाख रुपये का निवेश पुणे की ईवी स्टार्ट-अप कंपनी टॉर्क मोटरसाइकिल में किया है।

2- आईपीओ डेट्स – अभी कंपनी की तरफ से आईपीओ की तारीखों को लेकर ऐलान नहीं किया है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल के शुरुआती महीनों में कंपनी का आईपीओ बाजार में दस्तक दे सकता है।

3- आईपीओ रिजर्वेशन – यह इश्यू बुक बिल्डिंग प्रोसेस के जरिए बनाया गया है। जहां 75 प्रतिशत से कम रिजर्वेशन क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स के लिए नहीं हो सकता। वहीं, 15 प्रतिशत से अधिक नॉन इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स के लिए और 10 प्रतिशत से अधिक रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित नहीं किया जा सकता है।4- कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी? – वित्त वर्ष 2023 के दौरान कंपनी का रेवन्यू 2630.93 करोड़ रुपये रहा है। जोकि एक साल पहले 372.41 करोड़ रुपये था। यानी कंपनी की वित्तीय स्थिति महज एक साल में बदल गई। और रेवन्यू में 7 गुना इजाफा हो गया। हालांकि, कंपनी का घाटा भी बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का नेट लॉस 1472 करोड़ रुपये रहा था। जोकि एक साल पहले 784.10 करोड़ रुपये था।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This