स्टेशन निदेशक के चैंबर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

टाटानगर एआरएम वन हर्षित उरांव का स्थानांतरण चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा में कर दिया गया है. बुधवार को टाटानगर के रेल अधिकारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी. इसके लिए स्टेशन निदेशक के चैंबर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यहां सभी ने उन्हें पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. एआरएम हर्षित उरांव को जुलाई 2022 में पदोन्नति देकर टाटानगर भेजा गया था. वे इससे पहले एसीएम के पद पर तैनात थे. 30 नवंबर 2022 को उन्होंने टाटानगर एआरएम का पद संभाला था. टाटानगर में 1 वर्ष तक कार्यरत रहने के बाद उनका स्थानांतरण बंडामुंडा कर दिया गया. इस मौके पर हर्षित उरांव ने बताया कि टाटानगर में उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला. टाटा और बंडामुंडा में आयरन ओर की ढुलाई को लेकर काफी कुछ समांतर है, इसका फायदा उन्हें मिलेगा.

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This