Chhath Songs: ‘पियरी पहिर लय…’, पवन सिंह ने छठ के मौके पर उड़ाया गर्दा, नया गाना इंटरनेट पर वायरल

Chhath 2023 Bhojpuri Geet: भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉवरस्टार पवन सिंह अपनी दमदार अदाकारी और सिंगिंग को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में छाए रहते हैं. वहीं अगर मौका छठ का रहे तो पवन सिंह (Pawan Singh) का एकदम ही अलग अंदाज देखने को मिलता है. जी हां…एक बार फिर से छठ के मौके पर पवन सिंह ने अपना जादू चला दिया है और सीधा फैंस के दिलों में उतर गए हैं. पॉवरस्टार का हाल ही में भक्ति गीत ‘पियरी पहिर लय’ सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

buzz4ai

पवन सिंह का चला जादू

भोजपुरी पॉवरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh Songs) नए छठ गीत ‘पियरी पहिर लय’ में भक्ति में डूबे दिख रहे हैं. भोजपुरी छठ गीत की शुरुआत में छठी मैया और सूर्यदेव के जयकारे लगते हैं फिर कुछ महिलाएं महापर्व की तैयारी करती दिखाई देती हैं. इसके बाद पवन सिंह लाल चमचमाता कुर्ता पहने नजर आते हैं और अपना जादू चला जाते हैं. पवन सिंह (Pawan Singh Chhath Geet) का नया छठ भोजपुरी गीत एक दिन पहले ही मां अम्मा फिल्म्स भक्ति यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. रिलीज होते ही पवन सिंह का छठ गीत यूट्यूब पर छा गया है.

छठ गीत ‘पियरी पहिर लय’ हुआ वायरल

बता दें, ‘पियरी पहिर लय’ छठ गीत को खबर लिखे जाने तक 1.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. नए भोजपुरी गीत में पवन सिंह (Pawan Singh Movies) के साथ श्वेता झा छठी मैया की भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं. वहीं इस गीत को पवन सिंह के साथ शिवानी सिंह ने अपनी आवाज दी है. गीत के बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं, वहीं म्यूजिक देने का काम प्रियांशु सिंह ने किया है. पियरी पहिर लय छठ गीत का वीडियो रवि पंडित ने डायरेक्ट किया है. पवन सिंह का नया गीत सोशल मीडिया पर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This