जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना अंतर्गत टाटा मोटर्स के जोजोबेडा चेचीस यार्ड में ग्रामीणों ने पारंपरिक हथियार के साथ प्रदर्शन कर चेचिस यार्ड के मुख्य गेट को जाम कर दिया  

ग्रामीणों का आरोप है कि जोजोबेड़ा स्थिति खाता नंबर नंबर 6 और खाता नंबर 27 उनके पूर्वजों की जमीन जो 22एकड़ है 1986-87 में भूमि सुधार उप समाहर्ता के द्वारा ग्रामीणों को दखल दिहानी दिलाई गई तब से ग्रामीण अपनी जमीन पर ही रह रहे हैं  और टाटा मोटर्स द्वारा कई बार वार्ता किया गया लेकिन वार्ता विफल रहा  एक बार फिर से  आक्रोशित ग्रामीणों ने टाटा मोटर्स के  जोजोबेडा स्थित टाटा मोटर्स के चेचिस यार्ड के मुख्य द्वार को पूरी तरह से बाधित कर पारंपरिक हथियार के साथ प्रदर्शन किया , गेट जाम देख टाटा मोटर्स कंपनी के लैंड डिपार्टमेंट के अधिकारी और गोविंदपुर थाना प्रभारी के द्वारा आकर प्रदर्शन कर रहे हैं  ग्रामीणों से वार्ता किया और एक बार फिर मंगलवार को वार्ता कर समस्या का हल निकालने का बात कही , जानकारी देते हुए सुरेंद्र भूमिज ने बताया की या जमीन  हमारे पूर्वज भुण्डा भूमिज के नाम पर है जो 22 एकड़ है इस जमीन पर टाटा मोटर्स के द्वारा कब्जा कर लिया गया है उनको खाता नंबर 6 और खाता नंबर 27 में दखल दिहानी दिलाई गई जमीन मुंशी भूमिज और आनंद भूमिज के नाम पर है बावजूद इसके टाटा मोटर्स जोर जबरदस्ती कर जमीन पर अधिग्रहण कर रही है उन्होंने कहा  है की  कंपनी प्रबंधन के द्वारा मंगलवार को अगर वार्ता  में कोई नतीजा नहीं हुई तो चेचिस याड के  गेट को हमेशा के लिए बंद कर देंगे इन लोगों की मांग है की जमीन के बदले मुआवजा दिया जाए  

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This