VIRAL VIDEO : युवक ने हवा में चलाई बाइक

अमेरिका इंग्लैंड और यूरोपीय जैसे देशों में हर वर्ष बड़ी धूम धाम से हैलोवीन का त्यौहार मनाया जाता है। हैलोवीन के मौके पर लोग अलग-अलग तरह की भूत की तरह कपडे पहनकर इस त्यौहार को मानते हैं। वैसे तो हर साल आम-तौर पर पर लोग अपने घर को डरावना लुक देने के साथ ही खुद को भूतिया लुक देते हैं। लेकिन इस बार के हैलोवीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा। इस वीडियो में एक व्यक्ति हवा में बाइक चलाते हुए दिख रहा है। जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।

buzz4ai

“स्टार वार्स” की कॉस्ट्यूम पहना है युवक
हैलोवीन के मौके पर एक यूजर ने इस वीडियो को एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया है। बता दें @latestinspace नामक यूजर के एक्स अकाउंट पर व्यक्ति का वीडियो डाला गया है।

इस वीडियो में व्यक्ति ने ‘din jarin’ की तरह लुक लिया हुआ है। Din jarin को मैंडलोरियन या मैंडो कहा जाता है। जो ‘स्टार वार्स’ यूनिवर्स के एक फिक्शनल करैक्टर हैं।

इस वायरल हो रहे वीडियो में व्यक्ति हवा में बाइक चलता दिख रहा है। दरअसल, व्यक्ति ने इस बाइक के पहियों को कांच की फ्रेम से ढाका हुआ है। जिस वजह से बाइक हवा में उड़ने का भ्रम पैदा कर रही है।

एक्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो को काफी लोकप्रियता मिल रही है। इस वीडियो को विभिन्न प्लेटफार्मों पर लाखों बार देखा गया है। इसे देखकर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहें हैं।

एक यूजर ने कंमेंट में लिखा, वह शहर में हर प्रतियोगिता जीत रहा है ‘ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मुझे यह समझने में थोड़ा समय लगा कि यह कंप्यूटर-जनित वीडियो नहीं था।’ साथ ही अन्य यूजर ने लिखा कि” ये तो भ्रम हेलोवीन है’।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This