जामताड़ा। उत्पाद विभाग की टीम ने कुंडहित थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव में छापेमारी की. इस दौरान सिंगारपुर गांव के जयंत मंडल के घर से 20 लीटर महुआ शराब व एक क्विंटल 24 किलो जावा बरामद हुआ है. बरामद शराब एवं जावा को नष्ट करने के साथ ही उत्पाद विभाग की टीम ने शराब बनाने के आरोप में जयंत मंडल को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाद में जुर्माना लेकर पकड़े गये आरोपी को छोड़ दिया गया है. इस संबंध में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक विकास निराला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिंगारपुर गांव में छापेमारी की गयी थी. इस दौरान 20 लीटर महुआ शराब के साथ एक क्विंटल 24 किलो जावा बरामद हुआ है. वहीं, आरोपी जयंत मंडल को गिरफ्तार किया गया था. जिसे विभागीय नियमानुसार जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया है. उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में कहीं भी अगर शराब का अवैध कारोबार चल रहा है तो इसकी सूचना उत्पाद विभाग को दें, ताकि अवैध कारोबारी के विरोध कानूनी कार्रवाई की जा सके.