रांची : लोहरदगा जिले में व्यक्ति की पत्थर से कूच-कूचकर खुद उसकी पत्नी ने ही हत्या कर दी है. वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद पत्नी मौके फरार हो गई है.
दो पत्नियों को रांची में रखा था मृतक
जानकारी के अनुसार, प्रदीप उरांव नाम के व्यक्ति ने तीन शादियां कर रखी थी और मौजूदा समय में उसने अपनी दो पत्नियों को राजधानी रांची में रखा था. खबर है कि वह जतरा देखने के लिए गांव पहुंचा था जहां उसकी पत्नी से कुछ बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद पत्नी ने पति की बेरहमी से पत्थर से कूच-कूचकर हत्या कर दी. और मौके से भाग निकली.
आपसी विवाद की कही जा रही बात
हत्या के पीछे पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद होने की बात कही जा रही है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद कैरो थाना अध्यक्ष शंखनाथ उरांव, सब इंस्पेक्टर ऋषिकांत कुमार शर्मा और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संजय कुमार राय दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.