जमशेदपुर : 67 वी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत मुख्य लिखित परीक्षा में सफल घोषित कुल 2104 उम्मीदवारों की मौखिक परीक्षा / साक्षात्कार दिनांक 09 10 2023 से 20 10 2023 तक संपन्न हुआ। उक्त मौखिक परीक्षा /साक्षात्कार में कुल 2090 उम्मीदवार शामिल हुए एवं 14 अनुपस्थित रहे साक्षात्कार में उपस्थित शेष 2075 उम्मीदवारों को मुख्य( लिखित) परीक्षा में प्राप्त अंक तथा साक्षात्कार से प्राप्त अंकों की योग के अनुसार संयुक्त सूची तैयार की गई है जिसमें आकांक्षा गुप्ता को 53 वा रैंक मिला है जो दसवीं की पढ़ाई जे एच तारापोर स्कूल से किया और बारहवीं की पढ़ाई कान्वेंट स्कूल से की है और मैंने स्नातक की पढ़ाई दिल्ली विश्विद्यालय से किया है! जमशेदपुरवासियो के लिए ख़ुशी के बात है आकांक्षा गुप्ता डीएसपी अनिमेष गुप्ता की बेटी है।
