आजादनगर थाना के अन्तर्गत दो युवको को लिया गया हिरासत मे, ब्राउन शुगर हुआ बरामद ।

कल दि0- 26.10.2023 को रात्री 21:15 बजे गुप्त सूचना के आधार पर ओल्ड पुरूलिया रोड नं0-01 में करीम सीटी कॉलेज के समीप दो लङको (01) सूरज कुमार प्रसाद, उम्र 22 वर्ष, पे0- प्रेम कुमार प्रसाद, पता- दाईगुटू, धोबी लाईन, रोड नं0-06, थाना- मानगो तथा (02) विक्की कुमार, उम्र 21 वर्ष, पे0- सुरेन्द्र कुमार, पता- दीपाशाही, हरिजन बस्ती, थाना- आजादनगर दोनो जि0- पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर को ब्राउन सुगर बेचने के क्रम में पकङा गया है । तलासी के क्रम में प्राथ0 अभि0 सूरज कुमार प्रसाद के पास से 45 पुङिया ब्राउन शुगर तथा प्राथ0 अभि0 विक्की • कुमार के पास से 30 पुड़िया ब्राउन शुगर कुल 75 पुडिया ब्राउन शुगर बरामद हुआ।

buzz4ai

बरामद समानो की विवरणी:-

1. सूरज कुमार प्रसाद के पास से 45 पुडिया ब्राउन शुगर

2. विक्की कुमार के पास से 30 पुडिया ब्राउन शुगर

3. एक मोबाईल

छापेमारी दल:-

01. पु०अ०नि० विकाश कुमार

04. पु0अ0नि0 चन्द्रशेखर रजक

03. स०अ०नि० शिव चरण भगत

05. हवा0 निरंजन चौहान

06. आ0 1140 राम बिलास प्रसाद

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

भाजपा जमशेदपुर महानगर ने सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती, प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं ने किया नमन, सांसद विद्युत महतो, विधायक पूर्णिमा साहू समेत कई नेतागण रहे मौजूद