आजादनगर थाना के अन्तर्गत दो युवको को लिया गया हिरासत मे, ब्राउन शुगर हुआ बरामद ।

कल दि0- 26.10.2023 को रात्री 21:15 बजे गुप्त सूचना के आधार पर ओल्ड पुरूलिया रोड नं0-01 में करीम सीटी कॉलेज के समीप दो लङको (01) सूरज कुमार प्रसाद, उम्र 22 वर्ष, पे0- प्रेम कुमार प्रसाद, पता- दाईगुटू, धोबी लाईन, रोड नं0-06, थाना- मानगो तथा (02) विक्की कुमार, उम्र 21 वर्ष, पे0- सुरेन्द्र कुमार, पता- दीपाशाही, हरिजन बस्ती, थाना- आजादनगर दोनो जि0- पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर को ब्राउन सुगर बेचने के क्रम में पकङा गया है । तलासी के क्रम में प्राथ0 अभि0 सूरज कुमार प्रसाद के पास से 45 पुङिया ब्राउन शुगर तथा प्राथ0 अभि0 विक्की • कुमार के पास से 30 पुड़िया ब्राउन शुगर कुल 75 पुडिया ब्राउन शुगर बरामद हुआ।

buzz4ai

बरामद समानो की विवरणी:-

1. सूरज कुमार प्रसाद के पास से 45 पुडिया ब्राउन शुगर

2. विक्की कुमार के पास से 30 पुडिया ब्राउन शुगर

3. एक मोबाईल

छापेमारी दल:-

01. पु०अ०नि० विकाश कुमार

04. पु0अ0नि0 चन्द्रशेखर रजक

03. स०अ०नि० शिव चरण भगत

05. हवा0 निरंजन चौहान

06. आ0 1140 राम बिलास प्रसाद

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This