जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, कार्यक्रम की दी जानकारी
मतदाता सूची पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए बीएलओ को किया गया सम्मानित
समाहरणालय सभागार में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के निमित्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन, दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने एवं उसका निष्पादन तथा मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन हेतु आयोग द्वारा निर्धारित तिथियों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बताया कि विगत अभियान के तहत कुल नए 21,000 मतदाताओं को जोड़ा गया था। तथा इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में अभियान के तहत बीएलओ द्वारा छूटे हुए मतदाताओं का पुनः पुनरीक्षण किया जाएगा। इसके तहत दिनांक 27.10.2023 को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है । दिनांक 27.10.2023 से 09.12.2023 तक मतदाता सूची में नाम शामिल करने, नाम विलोपन एवं त्रुटि में सुधार हेतु दावा एवं आपत्ति संबंधी आवेदन प्राप्त किया जायेगा। दिनांक 26.12.2023 तक प्राप्त सभी दावा एवं आपत्ति संबंधी आवेदनों का निष्पादन किया जाना निर्धारित है। दिनांक 05.01.2024 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।
समावेशी सप्ताह का आयोजन दिनांक 28.11.2023 से दिनांक 03.12.2023 तक किया गया है। जिसके तहत आदिम जनजाति समूह, रैन बसेरा तथा आश्रय गृहों में आवासित गृहविहीन व्यक्तियों, 80 वर्ष की उम्र से अधिक एवं वरिष्ठ नागरिकों, तृतीय लिंग एवं यौन कर्मियों तथा दिव्यांगों पर केंद्रित अभियान संचालित किया जाएगा। उक्त अभियान के दौरान दावा आपत्तियां ली जाएंगी व उनका निराकरण भी किया जाएगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने हेतु सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अपील किया कि वे प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करें, इसके अलावा पुनरीक्षण कार्य में भी सहयोग करें और बीएलओ को सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिए लोगों को जागरूक करें।
बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी श्री पीयूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री राजीव रंजन, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री दीपू कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह व विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।