साकची थाना अंतर्गत आमबगान स्थित होटल सुविधा में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार देर शाम छापेमारी की. पुलिस को देख होटल में अफरा–तफरी मच गई. मौके से कई युवक और युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए है. सूत्रों के अनुसार होटल में कई दिनों से देह व्यापार का धंधा चल रहा था. इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार परछापेमारी की. फिलहाल का छापेमारी अभियान जारी है.