जमशेदपुर. इस महंगाई के दौर में एक ओर जहां 10 रुपये में चाय नहीं मिलती है वहां यहां 10 रुपये में स्वादिष्ट डोसा खाने को मिल जाए तो भला कौन नहीं खाना चाहेगा. जी हां लोह नगरी के नाम से मशहूर जमशेदपुर में ऐसी ही एक दुकान है जहां टेस्टी चटनी के साथ डोसा परोसा जाता है और इसके लिए मात्र 10 रुपये चार्ज किए जाए जाते हैं.
जमशेदपुर के बर्मामाइंस टीआरएफ कंपनी के समीप लखी साउथ इंडियन नाम से चल रहे इस स्टॉल के संचालक शेख ताजमुल ने लोकल 18 को बताया कि वे पिछले 5 सालों से यहां के लोगों को स्वादिष्ट डोसा का स्वाद चखा रहे हैं. वो भी मात्र 10 रुपये में. यहां 10 रुपये में आपको सादा डोसा व 15 रुपये में मसाला डोसा परोसा जाएगा. उन्होंने बताया कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि दाम कम होने के कारण आपको क्वालिटी में कमी मिलेगी. क्योंकि मसाला में आपको आलू के साथ-साथ गाजर, बीट, नारियल, बींस, बादाम आदि का मिश्रण मिलेगा.
मिलती है स्वादिष्ट चना और नारियल चटनी
वहीं, नारियल और चना दाल की चटनी भी पारोसी जाती है. उन्होंने कहा कि सेल अधिक होने के कारण ठीक-ठाक कमाई हो जाती है. इसलिए रेट नहीं कम रखा गया है. कीमत अधिक रखने पर गरीब लोग नहीं खा सकेंगे. यह स्टॉल सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर के 12:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक खुला रहता है. साथ ही शादी एवं पार्टी के लिए भी ऑर्डर लिया जाता है. इसके लिए मोबाइल नंबर 9117885958 इस नंबर में संपर्क कर सकते हैं.