करवा चौथ पर यहां दिल्ली के मेंहदी आर्टिस्ट से सजाएं हाथ, 1000 से ज्यादा डिजाइन उपलब्ध

करवाचौथ के त्योहार को कुछ ही दिन शेष बचे हैं. महिलाएं इसे लेकर बाजार में खरीदारी भी कर रही है. इस त्योहार में मुख्य रूप से सुहागिन महिलाएं अपने पति की सुरक्षा और लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है. इस पर्व के लिए महिलाएं खास तौर पर सज-धजकर तैयार होती हैं. जिसमें मेंहदी का भी खास महत्व है.अगर आप पलामू में मेंहदी के लिए किसी आर्टिस्ट की तलाश कर रहे हैं तो यहखबर आपके लिए मददगार साबित होने वाली है. करवा चौथ को लेकर पलामू में दिल्ली से खास मेंहदी आर्टिस्ट बुलाए जा रहे हैं. जो चंद मिनट में आपके हाथों को सजा देंगे. आप इन्हें घर पर भी बुला सकती हैं.

buzz4ai

पलामू जिले के मेदिनी नगर अंतर्गत गणपति धर्मशाला रोड स्थित सिटी स्टाइल मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर पंकज मेंहदी आर्टिस्ट है. जहां आप अपने मनपसंद डिजाइन के मेंहदी लगवा सकते हैं. पंकज मेंहदी आर्टिस्ट किसी भी तरह की मेहंदी लगाने में 10 मिनट का समय लेते है. वहीं मेंहदी के ऑर्डर आने पर घर जाकर भी मेंहदी लगा देते है. इस करवाचौथ पर मेंहदी लगाने के लिए दिल्ली से 5 मेंहदी आर्टिस्ट आने वाले है. 30 अक्टूबर को ये आर्टिस्ट पलामू पहुंच जायेंगे. इनके पास 1000 से भी अधिक डिजाइन के खूबसूरत मेंहदी का कलेक्शन है.

हर दिन 10 से 12 लोग पहुंच रहे है मेंहदी लगाने
मेंहदी आर्टिस्ट पंकज ने लोकल 18 को कहा कि इस करवाचौथ पर ढेर सारे ऑर्डर आ रहे है.हालाकि करवाचौथ पर ज्यादा डिमांड नही होती.लेकिन मेंहदी के लिए लगाने के लिए हर दिन 10 से 12 ऑर्डर आ रहे है.वहीं त्योहार के निकट आने को लेकर दिल्ली से 5 आर्टिस्ट को बुलाया गया है.करवाचौथ के लिए मुख्य रूप करवाचौथ स्पेशल मेंहदी, राजस्थानी मेंहदी, मारवाड़ी मेंहदी, अरेबिक मेंहदी, गुजराती मेंहदी की डिमांड रहती है.वहीं कुछ महिलाए अपने पति का फोटो बनवाती है.उन्होंने आगे कहा कि उनका प्रयास महिलाओं के हाथों में खूबसूरत सजाने का होता है.ताकि मेंहदी से उनकी खुसूरती और भी बढ़ जाए.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This