इस मेले से मात्र 20 रुपए से कर सकते हैं लकड़ी के बर्तनों की खरीदारी, घर बैठकर ऐसे करें ऑर्डर

जमशेदपुर. पर्यावरण को लेकर जागरूकता अब लोगों के बीच काफी देखी जा रही है.लोग अब प्लास्टिक और अल्युमिनियम बरतन को छोड़ लकड़ी के बर्तन की खरीदारी करते अधिक दिख रहे हैं.जमशेदपुर के दुर्गा पूजा मेला में इस बार लकड़ी से बने बर्तन की धूम मची हुई है.लोगों के बीच यह काफी पसंद की जारी है और लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं.

buzz4ai

मेले में आए वुड यूटेंसिल के संचालक अरुप दास ने लोकेल 18 को बताया हम लोग कोलकाता के दमदम के रहने वाले हैं और पूरे भारत में विभिन्न जगह मेला लगाकर अपना सौदा बेचा करते हैं.जैसे घाटशिला, उड़ीसा , बंगाल, जमशेदपुर , रांची , पुरी , भुवनेश्वर.यहां पर आपको 15 से 20 प्रकार के बर्तन देखने को मिलेंगे. वह भी बिल्कुल किफायती दामों में. यहां पर आपको 15 से 20 प्रकार के बर्तन देखने को मिलेंगे.जिसमें बेलन चकला 220 रुपए, नमक स्टैंड 150 रुपए, छोलनी 40 से 100 रुपए, अमर दस्त 150 रुपए, सर्विंग ट्रे 150 से लेकर 500 रुपए , कंघि 50 से लेकर 100 रुपए , चॉपिंग बोर्ड 180 से लेकर 250 रुपए, कि होल्डर 50 रुपए , चम्मच 20 रुपए, फूलदानी 150 रूपए.
घर बैठे बैठे कर सकते है होम डिलीवरी
अरुप ने बताया यहां आपको शीशम, ताल,मेघबानी,नीम, गवार,कढ़ाई सीरीज व अन्य क्वालिटी के लकड़ी से बनाया गया बर्तन मिलेगा. इस बर्तन की खासियत यह है कि लंबे समय तक चलेगा और पर्यावरण के लिए भी काफी सही है.साथ ही इसमें खाना बनाने से इसका स्वाद भी बाकी बर्तनों से काफी अलग आता है. तो अगर आप भी लकड़ी के बर्तन अपने घर बैठे बैठे होम डिलीवरी कराना चाहते हैं.तो इस नंबर पर 7449665931 संपर्क कर सकते हैं.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This