भाजपा नेता विमल बैठा जी ने आज फिर एक दुर्घटना में घायल महिला को डॉक्टर के द्वारा रांची रेफर के बाद परिजनों के लिए घायल को रांची रिम्स ले जाने के लिए इमरजेंसी में एंबुलेंस की व्यवस्था करवाई।।

दुर्गा पूजा रेस ड्राइविंग का बलि चढ़ता हुआ।। विमल बैठा जी ने दुर्गा पूजा में घूमने वालों के लिए और अभिभावकों के लिए एक अपील की है।।जो नाबालिक बच्चे घर से गाड़ी लेकर निकल रहे हैं।।और सड़कों पर रेस ड्राइविंग कर रहे हैं।।उनके परिजनों से अपील करते हुए उन्होंने कहा है।।बच्चों को पूजा में रेस ड्राइविंग करने से रोके जो बच्चे रेस ड्राइविंग कर घूम रहे हैं।। उनके लापरवाही और रेस ड्राइविंग के कारण लोगों की जान जाने का खतरा बना हुआ है।।लगातार इस दुर्गा पूजा में रेस ड्राइविंग के कारण सड़क दुर्घटना की खबरें चारों ओर से आ रही है।।रोजाना सैकड़ो मामले एमजीएम अस्पताल पहुंच रहे हैं।।आज भी सड़क दुर्घटना का एक मामला एमजीएम अस्पताल पहुंचा।।सड़क दुर्घटना में पटमदा छेत्र बोड़ाम चिरुडीह निवासी चंचला सिंह देवी चांडिल जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में पूरी तरह से घायल हो गई हैं।।स्थिति इतनी गंभीर बनी हुई है।।बचना मुश्किल है।।डॉक्टरों द्वारा घायल को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।।मौके पर जुगसलाई विधानसभा के जनप्रिय नेता विमल बैठा जी ने डॉक्टर से वार्ता कर तत्काल उसका बेहतर इलाज शुरू करवाया।। परंतु डॉक्टर ने मरीज को रिम्स रेफर कर दिया है ।।मौके पर मौजूद विमल बैठा ने तत्काल रिम्स के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की जिससे परिजनों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो और उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया जब तक मरीज स्वस्थ होकर घर नहीं लौट जाता इलाज के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या हो वे हर समस्या को खुद देखेंगे।। इस मौके पर भाजपा एसटी मोर्चा जिला महामंत्री विजय सोय जी मौजूद रहे

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This