सिंदूर खेला, शंख गर्जना कर नाचते झूमते आशियाना अंनतारा के लोगों ने दिया माँ दुर्गा को विदाई ।

मानगो के एन एच 33 स्तिथ आशियाना अंनतारा सोसाइटी में आयोजित दुर्गा पुजा का विजय दशमी के दिन पूरे विधि विधान से सामूहिक हवन के बाद मां दुर्गा की विदाई की गई । सोसाइटी के अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया महिलाओं के द्वारा सिंदूर खेला कर शंख गर्जना के साथ ढोल नगाड़ों के बीच लोग नाचते झूमते मां दुर्गा को विदाई दिया । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, एक मैथी,विजन मंडल, डॉ रामकुमार, डॉ आनंद सुश्रुत,डॉ उमेश प्रसाद, रंजन शरण, सुरज सिंह, विकास बिहारी,विकास शर्मा ,बी के शरण, हरेंद्र सिंह,विद्या शरण, गीता मैथी, नीलम प्रसाद, कुसुम मिश्रा,शशि प्रसाद, मधु सिंह, शोभा सिंह, शुुभलक्ष्मी, अम्बिका ठाकुर , शांति झा, आरुषि, कमला, सुजाता, कालिन्दी देवी, रंजिता, सुधा झा, नम्रता देवी ,नीरू शरण, रजनीश सिंह, रविंद्र पठानिया, ए के शर्मा, लक्ष्मी सिंह, दीपा सिंह, राजन शर्मा, मुख्य रूप से शामिल है ।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This