धनबाद:धनबाद जिले में में कोयले का अवैध खनन थमने का नाम नही ले रहा। कोयला चोर जान जोखिम में डालकर बंद खदान से कोयला का निकासी कर रहे हैं। सोमवार को इसी अवैध खनन के कारण चाल धंसने से दो लोगों की मौत मलबे में दब कर हो गई। दर्जनों लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। यह घटना निरसा के ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत कापासारा आउटसोर्सिंग के बंद खदान में घटी।
बताया जाता है कि कोयले के अवैध उत्खन्न कार्य में लगे स्थानीय लोग रोजाना की भांति अहले सुबह से ही दर्जनो की संख्या में कपासहारा आउटसोर्सिंग पहुंचे। जैसे ही उन लोगों ने अवैध खनन करना शुरू किया। खदान के बगल में ही अवस्थित गरम खाद नामक तालाब का सारा पानी आउटसोर्सिंग में समा गया। जिसमें दो लोग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान भाजपा नेता प्रदीप बाउरी, झामुमो के लखीं देवी और समाजसेवी दारा बाउरी भी घटना स्थल में पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली।
सभी ने आरोप लगाया कि इस तरह की घटना आए दिन होती रहती है। दर्जनों लोग मारे गए हैं। परंतु प्रबंधन इस घटना से कोई सीख नहीं ले रहा। उन लोगों की लापरवाही के कारण गांव के लोग मौत के काल में समा रहे हैं। खदान में प्रवेश पर रोक के कोई इन्तेजाम नही है.ना ही सुरक्षा की कोई व्यवस्था है ना ही कोई दीवार या कटीले तार की घेराबंदी है, जिसके कारण लोग पेट की आग बुझाने के लिए अपने आप को मौत के आगे झोंक रहे हैं। आए दिन हो रही इस तरह की घटनाओं के लिए ये पूरी तरह से प्रबंधन जिम्मेदार है। प्रबंधक की लापरवाही के कारण पिछले 5 माह से कापासारा आउटसोर्सिंग बंद पड़ा है ना कोई सुरक्षा ना हीं इसे चालू करने की कोई व्यवस्था है।