जमशेदपुर: देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गांव को आखिरकार एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल गई। दक्षिण पूर्व रेलवे ने रायरंगपुर होते हुए बदामपहाड़ से टाटानगर होकर तीन एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जिसमें दो ट्रेन साप्ताहिक होगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक शालीमार से बदामपहाड़ शालीमार एक्सप्रेस और राउलकेला-बदामपहाड़- राउलकेला के बीच यह साप्ताहिक ट्रेन चलेगी। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसका विधिवत रूप से घोषणा कर दी है, लेकिन इस ट्रेन का परिचालन कब से होगा उसकी डेट की घोषणा नहीं की गई है।
