select language:

राजस्थान का स्वादिष्ट बेसन का हलवा

बेसन का हलवा राजस्थान मे बेसन का हलवा बड़े ही चाव से बनाया जाता है यह राजस्थान की पारम्परिक ढंग से बनाया जाने वाला व्यंजन है जो बहुत ही लोकप्रिय है

buzz4ai

सामाग्री :

बेसन – 1 कप

दूध – 1 कप

घी – 1/3 कप

चीनी – 1 कप

छोटी इलायची – 4

पिस्ते – 1 टेबल स्पून

विधि

बेसन को दूध में डाल कर घोल लें. इसे अच्छे से चिकना कर लें और फिर 5 मिनट के लिए ढक कर रख दें. पिस्ते को बारीक और पतला-पतला काट लेंI इलायची को छील कर इसे पीस लें और पाउडर बना लें. एक पैन लेकर उसमें घी गरम करें. पैन अगर नानस्टिक का हो तो ज़्यादा अच्छा रहेगा. सारा घी इस पैन में डाल दें बस एक छोटी चम्मच बचा कर रख लें. जब घी पिघल जाए तो इसमें दूध में घुला हुआ बेसन डाल दें. इसे 2 मिनट तक नीचे से हल्का ब्राउन होने तक सेक लेI

Leave a Comment

Recent Post

समाहरणालय संवर्ग संघ पूर्वी सिंहभूम के द्वारा संवर्गीय कर्मियों को विहित प्रक्रिया अनुसार कार्यालय कार्य संचालन में दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला सभागार में किया गया ।

Live Cricket Update

You May Like This

समाहरणालय संवर्ग संघ पूर्वी सिंहभूम के द्वारा संवर्गीय कर्मियों को विहित प्रक्रिया अनुसार कार्यालय कार्य संचालन में दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला सभागार में किया गया ।