ज़िला प्रशासन के सहयोग से हुआ मूर्तियों का विसर्जन-अरूण सिंह
बेली बोधन वाला घाट(हिन्दू पीठ घाट)बिसटुपुर मे राम नवमी अखाड़ा विसर्जन के बाद 8 अप्रेल को जुगसलाइ नया बजार रामनवमी अखाड़ा समिति के सदस्यों ने हिन्दू पीठ घाट बिसटुपुर मे हनुमान जी की दो मूर्तियों को बिना विसर्जित किए घाट पर ही छोड़ कर चलें गये थे।आज मुझे जब इसकी जानकारी मिली तो मैं जमशेदपुर के एसडीओ शताब्दी मजूमदार एंव डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर से क्रेन का मदत मांगा ज़िला प्रशासन ने तुरन्त ही सीसीआर क्रेन ड्राईवर पान्डे जी को क्रेन के साथ हिन्दू पीठ घाट भेजा।हिन्दू पीठ के सदस्य सोमनाथ सिंह,चंदन सिंह,संजीव रजक के सहयोग से इन दोनो मूर्तियों का विसर्जन किया गया।इस कार्य के लिए मैं जमशेदपुर केन्द्रीय रामनवमी अखाड़ा की तरह से जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करता हूँ।