जनता दल (यूनाइटेड), पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव का प्रेस वक्तव्य…………………………..
झारखंड के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में आए संघ की राष्ट्र के प्रति अटूट समर्पण और निस्वार्थ सेवा की भावना को समझे. उसके बाद ही अपने आकाओं को खुश करने के कोई गलत टिप्पणी करने की हिम्मत दिखाएं.
जमशेदपुर। जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को आरएसएस के विरोध में गलत बयान देने के लिए आड़े हाथों लिया है और गलतबयानी के लिए बन्ना गुप्ता को क्षमायाचना करने की हिदायत दी है.
आज जारी एक वक्तव्य में श्री श्रीवास्तव ने कहा की कल गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ऊपर बेहद की आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. श्री गुप्ता ने अधिवेशन में मौजूद कांग्रेस के आला नेताओं व अपने आकाओं को खुश करने के लिए घृणा भरी बातें बोली और अपनी निम्न स्तरीय विचारों को प्रदर्शित किया.
श्री श्रीवास्तव ने आगे कहा की पूर्वी मंत्री बन्ना जी समय-समय पर अपने स्वार्थ अनुसार दल और विचारधारा बदलने में माहिर है. वे वैसे कलाकार है जो परिस्थिति अनुसार नया हर घड़ी रूप धारण कर सकते हैं. बन्ना गुप्ता जो की स्वयं को सेकुलर विचारधारा का पोषक मानते हैं. समय– समय पर कभी कट्टर हिंदू बनने का ढोंग रचते है तो कभी कट्टर अल्पसंख्यक.
हर चुनाव में विशेष समुदाय के बीच जाकर हिंदू धर्म को अपमानित करने व सनातन संस्कृति के विरोध में बयान बाजी करने में उन्हें महारत हासिल है. श्री गुप्ता को अपने चरित्र का अवलोकन करना चाहिए. संघ के विषय में कुछ भी बोलने से पूर्व उन्हें जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगने वाली संघ की शाखाओं में शामिल होकर आरएसएस के त्याग, तपस्या, बलिदान के बारे में जानना चाहिए.
श्री बन्ना जी जो छद्म हिंदूवादी के रूप से विख्यात हैं वे कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी को त्याग की मूर्ति कहते है लेकिन उन्हें संघ के करोड़ों स्वयंसेवकों का राष्ट्र प्रेम और त्याग नजर नहीं आता. बन्ना गुप्ता अपने इस ओछी टिप्पणी के लिए संघ परिवार से क्षमायाचना करे.