BAN vs AFG LIVE , ICC World Cup 2023 बांग्लादेश ने जीता टॉस, देखें यहां दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

वनडे विश्व कप 2023 के तीसरे मैच में बांग्लादेश की भिड़ंत अफगानिस्तान से हो रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला हिमाचाल प्रदेश के क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है।ख़बर लिख जाने तक मुकाबले में टॉस हो गया था , जहां बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।ऐसे में अफगानिस्तान टीम को पहले बल्लेबाजी करनी होगी।

buzz4ai

बता दें कि आज यहां बांग्लादेश की कप्तानी अनुभवी शाकिब अल हसन कर रहे हैं। शाकिब अल हसन उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो जिन्होंने 12 साल पहले 2011 विश्व कप भी खेला था और तब भी टीम की अगुवाई की थी।उनकी अगुवाई में इस बार बांग्लादेश की टीम जीत के साथ आगाज करना चाहेगी।

BAN vs IRE: बांग्लादेश ने किया ODI क्रिकेट से मजाक, महज 79 गेंदों में आयरलैंड को रौंदकर 10 विकेट से सीरीज पर दर्ज की शानदार जीत

वैसे भी एशियाई धरती पर यह टूर्नामेंट हो रहा है और यहां की परिस्थितियों का फायदा बांग्लादेश भी उठा सकती है। हाल ही में हुए एशिया कप में बांग्लादेश अ्च्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।हशमतुल्लाह शाहिदी अफगानिस्तान का नेतृत्व कर रहे हैं।

उनकी अगुवाई वाली टीम की नजरें भी टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करने पर रहने वाली हैं।हालांकि अफगानिस्तान के सामने चुनौतियां होगी।अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। बता दें कि विश्व कप के शुरुआती मैचों में ही जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल रही है।ऐसे में कुछ कहा नहीं जा सकता है कि इस मैच के तहत कौन सी टीम किस पर भारी पड़ने वाली है।

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (डब्ल्यू), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

Leave a Comment

Recent Post

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता

Live Cricket Update

You May Like This

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता