World Cup Breaking, SA vs SL Live श्रीलंका ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे विश्व कप 2023 से बड़ी ख़बर आ रही है। टूर्नामेंट के चौथे मैच के तहत टॉस हो गया है, जहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है।

buzz4ai

मुकाबले के तहत श्रीलंका का नेतृत्व दासुन शनाका कर रहे हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व टेंबा बवुमा कर रहे हैं।दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक एक बार भी विश्व कप नहीं जीता है, और इस बार उसके पास खिताबी सूखा खत्म करने का मौका है।

साथ ही वह खुद पर लगे चोकर्स के टैग को हटाना चाहेगी।श्रीलंका ने एक बार ट्रॉफी जीती है, लेकिन वह भी लंबे वक्त से खिताब से महरूम है। बात अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की करें तो दक्षिण अफ्रीकी का श्रीलंका पर पलड़ा भारी रहा है।

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच कुल 80 मैच खेले गए हैं, इनमें से 45 मैचों के तहत दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है, जबकि 33 मैचों में श्रीलंका जीत दर्ज करने में सफल रही है।वहीं एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका है और एक मैच टाई रहा है।दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच हो रहे इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देखा जा सकता है, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कर सकते हैं। हॉटस्टार पर मोबाइल के जरिए फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है।

Leave a Comment

Recent Post

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता

Live Cricket Update

You May Like This

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता