आज दिनांक 5.10.2023 को कोऑपरेटिव कॉलेज में निरीक्षण हेतु NAAC टीम आई हुई है

आज दिनांक 5.10.2023 को कोऑपरेटिव कॉलेज में निरीक्षण हेतु NAAC टीम आई हुई है उनके स्वागत हेतु कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा एवं आदिवासी छात्र एकता के सदस्यों द्वारा पूर्व में ही अनुमंडल पदाधिकारी को सूचित करते हुए एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उस टीम से मिलने की इच्छा जाहिर की थी परंतु कोऑपरेटिव कॉलेज के विवादित एवं भ्रष्टाचारी प्रिंसिपल डॉ अमर सिंह के द्वारा NAAC के टीम को बरगलाते हुए कॉलेज के मुख्य द्वार से नहीं लाकर पीछे गेट से स्वागत करने का कार्य किया, जैसे प्राचार्य महोदय को लगा कि कहीं इन लोगों से भेंट होने के कारण मेरी पोल पट्टी नहीं खुल जाए फिर भी छात्र संगठन के लोग कॉलेज के मुख्य द्वार पर शांतिपूर्वक आग्रह करते रहे की हम लोगों को NAAC के टीम का स्वागत करना है किंतु महाविद्यालय के प्राचार्य के दबाव पर प्रशासन भी दबाव में रही जिसके कारण छात्र संगठन के नेताओं एवं विद्यार्थियों को मिलने से लगातार मना करते रही फिर भी शांतिपूर्वक लगातार आंदोलन के करण पांच सदस्य टीम पूर्व सीनेट सदस्य कोल्हान विश्वविद्यालय सोनू ठाकुर जी एवं विश्वविद्यालय के पूर्व संयुक्त सचिव वीरेंद्र कुमार जी के नेतृत्व में NAAC टीम के सदस्य से मिलकर उनको अंगवस्त्र उड़ा कर सम्मानित करते हुए प्राचार्य अमर सिंह जी के भ्रष्टाचार एवं अनियमिताओं के बारे में पूरी काली रिपोर्ट सौपते हुए उनके सामने विरोध दर्ज किया|
आदिवासी छात्र एकता के संरक्षक इंद्र हेंब्रम ने कहा कि कॉलेज के प्राचार्य आदिवासी विरोधी मानसिकता के परिचायक है जो विकास कम जातिवाद ज्यादा करते हैं|
कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व संयुक्त सचिव वीरेंद्र पासवान जी ने कहा कि विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के आपस शाट- गांठ के कारण छात्र प्रतिनिधित्व का अभाव है जिसके कारण स्टूडेंट लीडरशिप को खत्म करने की योजना है|
विद्यार्थी परिषद के नेता राहुल कुमार ने कहा कि प्राचार्य अगर अपने आप को निर्दोष कहते हैं तो सार्वजनिक स्थल पर आकर के छात्र संगठनों के सवालों का जवाब क्यों नहीं देते हैं जैसे लगता है कि चोर के दाढ़ी में तिनका वाली स्थिति है |
झारखंड छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष कृष्ण कमन्त जी ने कहा कि कॉलेज के प्राचार्य के रहते हुए कॉलेज का विकास नहीं बल्कि सरकार के फंड का विनाश होगा दुरुपयोग होगा|
आजसू छात्र संघ के दीपक पांडे ने कहा कि प्राचार्य अपने भ्रष्टाचार से इतने भयभीत है कि NAAC टीम को बरगलाते हुई गलत गलत रिपोर्ट सौंप रही है|
NSUI के जिला अध्यक्ष सचिन कुमार ने कहा कि छात्र संगठनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बावजूद प्रशासन के दम पर छात्रों को डराने का काम किया जो अनैतिक एवं संविधान के विरुद्ध है | इस स्वागत सह आंदोलन मे मुख्य रूप से पूर्व सीनेट सदस्य सोनू ठाकुर, आदिवासी छात्र एकता के संरक्षक इंद्र हेंब्रम जी, कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा के अजय होनहागा जी, अभिषेक झा जी विपिन शुक्ला जी, राहुल कुमार जी, jcm के जिला अध्यक्ष कृष्ण जी, NSUI के जिला अध्यक्ष सचिन कुमार जी, AJSU के कोल्हान प्रभारी दीपक पांडे जी, कुंदन जी,सूरज सिंह जी, विद्यार्थी परिषद के नीतीश राय, नीतीश कुमार जी, राज बाँकीरा, देवनारायण सिंह जी, रमेश किस्कू जी, एवं सैकड़ो छात्र कार्यकर्ता उपस्थित थे |

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.