बेड़ो में बारिश से कच्चा घर गिरा, बाल-बाल बचे लोग

करें झारखण्ड | प्रखंड क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से की देर शाम जरिया पंचायत के हुलसी गांव निवासी एतवा उरांव के कच्चे घर का एक हिस्सा गिर गया. एतवा उरांव ने बताया कि जिस समय घर के रसोई का एक हिस्सा गिरा, उस समय घर के लोग रसोई में ही थे.

buzz4ai

छप्पर चरमराने की आवाज आने पर पत्नी विश्वासी उरांव के साथ बच्चों को दूसरी ओर ले जाकर परिवार की जान बचाई. वहीं घर की दीवार गिरने से घरेलू उपयोग के सामान भींगकर बर्बाद हो गए. इधर, पंचायत की मुखिया कुंवारी खलखो ने लाभुकों को हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है.

मूसलाधार बारिश से लोग घरों में कैद, सब्जियों को नुकसान इटकी प्रखंड और आसपास के इलाकों में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोग घरों में कैद होकर रह गए. बारिश से खेत-खलिहान सहित गृहस्थ काम ठप पड़ गए हैं. खासकर गरीब मजदूर तबके के लोग मजदूरी करने नहीं जा सके. इधर, मूसलाधार बारिश से किसानों के खेतों में लगी सब्जी को काफी नुकसान पहुंचा है.
फूलगोभी, सेम, फ्रेंचबीन, बैगन, पालक और धनिया पत्ता सहित अन्य फसलों में लगे फूल-पत्ते झड़ने लगे हैं. वहीं पौधे भी पीले होकर मुरझाने लगे हैं.

किसानों ने बताया कि मौसम का यही मिजाज रहा तो किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है. हालांकि क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से अबतक किसी प्रकार की जानमाल की क्षति की सूचना नहीं है. हालांकि यह बारिश धान की फसल के लिए वरदान साबित हो रही है

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.