आज दिनांक 4/10/23 को सर्किट हाउस कॉन्फ्रेंस हॉल में कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा एवं आदिवासी छात्र एकता के बैनर तले सभी छात्र संगठनों ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की

आज दिनांक 4/10/23 को सर्किट हाउस कॉन्फ्रेंस हॉल में कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा एवं आदिवासी छात्र एकता के बैनर तले सभी छात्र संगठनों ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की, जिसमें छात्र संगठनों के द्वारा पूर्व में कई महीने से कोऑपरेटिव कॉलेज के भ्रष्टाचारी प्रिंसिपल के खिलाफ में विश्वविद्यालय से लेकर के राजभवन तक इनके अनियमिताओं के करतूतो को उजागर कर जांच की मांग की गई थी जिसके फल स्वरुप राज भवन से जांच समिति भी बनी एवं विश्वविद्यालय को इस पर कार्यवाही करने का आदेश भी मिला परंतु कोल्हन विश्वविद्यालय के रजिस्टर एवं प्रशासन के लोग कहीं ना कहीं को प्राचार्य अमर सिंह जी को बचाने का कार्य अपने निजी स्वार्थ के लिए कर रहे हैं एक तरफ विश्वविद्यालय दोहरी नीति अपनाते हुए एक दिन के आंदोलन के कारण ग्रेजुएट कॉलेज के प्राचार्य को हटा देते हैं वही लगातार 8 महीने से आंदोलन रथ छात्र संगठन कोऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ में आंदोलनरत है परंतु विश्वविद्यालय इनको बचाने का कार्य कर रही है इसी को लेकर के कल ऑपरेटिव कॉलेज में जो NAAC की टीम आ रही है उनका छात्र संगठन स्वागत सह सम्मान करते हुए आप बताएगी कि कोल्हन विश्वविद्यालय में ना तो छात्र संघ चुनाव कई वर्षों से नहीं हुआ है तथा स्थाई कुलपति भी नहीं है परंतु कोऑपरेटिव कॉलेज के भ्रष्टाचारी प्रिंसिपल के खिलाफ विरोध एवं धरना प्रदर्शन भी करेगी हम छात्र संगठन विकास विरोधी नहीं है परंतु यह प्रिंसिपल के हाथ में विकास नहीं जो बजट मिलेगा यूजीसी से उनका विनाश होगा यानी उसका दुरुपयोग होगा इसी के निमित्त कल सभी छात्र संगठन कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले स्वागत सह आंदोलन करेगी | इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से सोनू ठाकुर जी,इंद्र हेंब्रमजी,अजय होनहागा जी,राहुल कुमार जी,विपिन शुक्लाजी,वीरेंद्र पासवान जी अभिषेक झा जी,छात्र आजसू कुंदन जी, दीपक पांडे जी, जेसीएम जिला अध्यक्ष कृष्ण कमन्त जी, nsui जिलाध्यक्ष सचिन कुमार जी, रोहित जी ,आदिवासी छात्र एकता राज बाँकीरा जी , सपन भूमिज जी, देवानंद सिंह भूमिज जी आदि|

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता

Live Cricket Update

You May Like This

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता