लोगों में व्यापक गंदगी देखकर भाजपा नेता विकास सिंह ने सुरेश यादव जिंदाबाद का नारा लगाकर कसा व्यंग । मानगो के शंकोसाई रोड नंबर 5 में मानगो नगर निगम के द्वारा डस्टबिन रखा गया था दो बार सो गया डस्टबिन अभी तक हटाया नहीं गया था स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर के नरकीय जीवन पूरी जानकारी दिया । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने ब्यंग कसते हुए कहा।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अमर रहे ।
मानगो नगर निगम जिंदाबाद ।
तबादले के बाद कुर्सी में बने रहने वाले कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव भी जिंदाबाद ।
रमणीक मानगो का हाल देखिए ।
कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव जी को केवल बिल्डिंग नजर आती है माल वसूलने के लिए । स्थानीय लोगों कैसे सुरक्षित रहे उसपर तनिक भी चिंता उन्हें नहीं है ।
विकास सिंह
