सिंतबर में 3.08 मिलियन टन बीसीसीएल का उत्पादन

धनबाद: सितंबर माह में बीसीसीएल का कोयला उत्पादन 3.08 मिलियन टन हुआ है। कंपनी के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रोविजनल रिपोर्ट के अनुसार कंपनी तीन मिलियन टन उत्पादन का आंकड़ा पार कर चुकी है। सितंबर में यह अब तक का सर्वाधिक उत्पादन है। सितंबर में कोयले का डिस्पैच 3.16 मिलियन टन रहा है। बताया गया कि मानसून सीजन यानी सितंबर में उत्पादन-डिस्पैच के आंकड़े संतोषजनक हैं। 30 सितंबर को वित्त वर्ष 2023-24 की दो तिमाही के पूरे होने के साथ इस वित्त वर्ष में अपनी आधी यात्रा तय कर ली है। दो तिमाही के समापन पर बीसीसीएल के उत्पादन आंकड़े सामने आ गए हैं। बीसीसीएल ने कोयला उत्पादन, प्रेषण और ओबीआर में अपनी गति बरकरार रखते हुए आशाजनक आंकड़े दर्ज किए हैं। दूसरी तिमाही में 9.55 मिलियन टन उत्पादन किया है, यह बीसीसीएल के इतिहास में दूसरी तिमाही का सर्वाधिक उत्पादन है। इसके अलावा कंपनी ने दो तिमाहियों के समापन अर्थात वित्त वर्ष के पहले छह माह में ऐतिहासिक आंकड़े दर्ज करते हुए 19.32 मि. टन उत्पादन किया है जो कि बीसीसीएल द्वारा अपनी स्थापना के बाद से सर्वाधिक है।

buzz4ai

प्रतियोगिता में 90 बच्चों ने लिया भाग

भारत विकास परिषद धनबाद मुख्य शाखा की ओर से जिलास्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आईआईटी आईएसएम के गोल्डन जुबली हॉल में रविवार को आयोजित की गई। इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी में राष्ट्रीयता की भावना का सृजन करना है। प्रतियोगिता हिंदी, संस्कृत एवं क्षेत्रीय भाषाओं में कराई गई। परिषद् के सचिव किशन गोयल ने बताया कि प्रतियोगिता में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, अशोक नगर, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, भूली, डीएवी पब्लिक स्कूल, अलकुसा, मंटफर्ट एकेडमी, क्रेडो वर्ल्ड स्कूल, धनबाद पब्लिक स्कूल, आईएसएल नावाडीह एवं जीजीसीईटी सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल के 90 बच्चों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि आईआईटी आईएसएम के निदेशक जेके पटनायक, डिप्टी डायरेक्टर धीरज कुमार उपस्थित थे। दोनों ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। निर्णायक लावणी दत्ता, मथुरेश कुमार वर्मा एवं किशोरी प्रसाद सिंह थे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This