उत्तर प्रदेश से हैरान कर देने वाली खबर आई है. जहां एक सौतेले बाप ने बच्चे को महज कुछ पैसों के लिए बेच दिया. बच्चे की मां के द्वारा गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद से पुलिस द्वारा लापता बच्चे की खोजबीन शुरु कर दी गयी थी. जिसमें पुलिस ने ये सनसनीखेज खुलासा किया है. सोतेले बाप ने 65 हजार में बेचा बेटे को दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का है. जहां तीन साल के बच्चे की मां ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी. जिसके बाद अपहरण के बिंदु को भी ध्यान में रखकर पुलिस ने जांच शुरु कर दिया. जांच में पता लगा कि बच्चे की मां एक विधवा थी जब संजय यादव ने उससे शादी की. बच्चे की मां नीलम बिंद का एक बेटा भी पहले पति से था. जिसे सौतेले पिता संजय ने एक महिला के हाथो बेच दिया. इस सौदे में संजय को 65 हजार रुपए मिले.उसने बच्चे को जिस महिला को बेचा था उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तालाशी के बाद संजय के पास से 65 हजार रुपए बरामद भी कर लिये गये हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
