नये एटीसी टावर का ट्रायल 20 से

पटना: पटना हवाई अड्डे के नव निर्मित एटीसी टावर का ट्रायल रन 20 सितंबर से शुरू होगा. वहीं अगले माह से टावर के टेक्निकल ब्लॉक में भी शिफ्टिंग का कार्य प्रारंभ हो जाएगा. नव निर्मित एटीसी टावर और टेक्निकल ब्लॉक का समानांतर ट्रायल रन शुरू होगा. इसके तहत पुराने एटीसी टावर और टेक्निकल ब्लॉक का इस्तेमाल जारी रहेगा. नव निर्मित एटीसी टावर से हवाई जहाजों के आने-जाने का सफल संचालन होने के बाद डीजीसीए और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी इसकी समीक्षा करेगी. हरी झंडी मिलने पर पुराने का इस्तेमाल बंद कर नये एटीसी टावर को चालू कर दिया जाएगा. एयरपोर्ट के नव निर्मित एटीसी टावर और टेक्निकल ब्लॉक में सीएनएस (कम्युनिकेशन, नेवीगेशन और सर्विलांस) से जुड़े अत्याधुनिक उपकरण लगाएं जा रहे हैं. गौरतलब है कि निर्माणाधीन एयरपोर्ट टर्मिनल का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पटना से आने-जाने वाले विमानों की संख्या में इजाफा होगा. तब पटना एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त नव निर्मित टेक्निकल ब्लॉक और एटीसी टावर अधिक उपयोगी साबित होगा.

buzz4ai

पहले की अपेक्षा आठ मीटर ऊंचा होगा नया टावर जानकारी के अनुसार नव निर्मित एटीसी टावर की उंचाई लगभग 25 मीटर है. यह पुराने और वर्तमान के टावर से 8 मीटर अधिक ऊंचा है. पटना एयरपोर्ट का विस्तारीकरण 1216 करोड़ की लागत से चल रहा है. इसके तहत ग्राउंड फ्लोर पर एराइवल और प्रथम तल पर डिपार्चर लाउंज होगा. एक और भवन जो जी प्लस थ्री होगा, इसमें एटीसी, कम्युनिकेशन, सर्विलांस कार्गो और फायर स्टेशन यूनिट की स्थापना की जाएगी. टर्मिनल भवन जी प्लस टू का होगा. मल्टीलेवल पार्किंग बन गई है. फिनिशिंग चल रहा है. यहां 750 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था होगी.

Leave a Comment

Recent Post

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता

Live Cricket Update

You May Like This

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता