माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के भारतीय अर्थव्यवस्था को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प को पूरा करने में भारतीय रेल अग्रणी भूमिका में है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के भारतीय अर्थव्यवस्था को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प को पूरा करने में भारतीय रेल अग्रणी भूमिका में है। इसी निमित्त आपके कुशल नेतृत्व में भारतीय रेल द्वारा औद्योगिक व कृषि उत्पादों तथा खनिज संपदा के परिवहन, जन अपेक्षाओं के अनुरुप यात्री गाड़ियों का परिचालन, रेल के बुनियादी ढांचे के उन्नयन / सम्वर्द्धन और लोक कल्याणकारी रेल परियोजनाओं का सफल कार्यान्वयन किया जा रहा है ।

buzz4ai

महोदय, अपने इस पत्र के माध्यम से झारखण्ड प्रदेश अन्तर्गत चक्रधरपुर रेल मंडल (दक्षिण – पूर्व रेल) में यात्री सुविधाओं के उन्नयन के सम्बन्ध में आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूँ। चक्रधरपुर रेल मंडल की राजस्व संग्रहण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उल्लेखनीय है कि लौह अयस्क ढुलाई कर भारतीय रेल की आमदनी में वित्त वर्ष 2021-22 में 18,377 करोड़ रुपए एवं वित्त वर्ष 2022-23 में 21,333 करोड़ रुपए का योगदान इस मंडल का रहा है।

राजस्व संग्रहण में अग्रणी योगदान के बावजूद चक्रधरपुर क्षेत्र के रेल उपभोक्ताओं को सुलभ रेल सुविधाओं का समुचित लाभ नही मिल पा रहा है। इस मंडल के सोनुआ और गोईलकेरा स्टेशनों में यात्री सुविधाओं का अभाव है। इस क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा, शिक्षा, कृषि उत्पादों को बाजार – तक ले जाने और रोजी-रोजगार की तलाश के लिए अन्यत्र आना-जाना पड़ता है। कोविड- 19 लॉकडाउन के समय से कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बंद किए जाने से रेल यात्रियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। समय-समय पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पुनः रेल ठहराव किए जाने से सम्बन्धित प्रतिवेदन रेल मंत्रालय को प्रेषित किया गया है। जनाकांक्षाओं के अनुरूप निम्नलिखित ट्रेनों का पुनः ठहराव की व्यवस्था किए जाने से एक बड़ी आबादी को रेल यातायात सुविधा का व्यापक लाभ मिलेगा :-

1. 18477/18478 (उत्कल एक्सप्रेस) का सोनुआ स्टेशन में ठहराव ।

2. 12971/12972 (इस्पात एक्सप्रेस) का सोनुआ व गोईलकेरा स्टेशन में ठहराव ।

3. 13287 / 13288 (साउथ बिहार एक्सप्रेस) का सोनुआ स्टेशन में ठहराव ।

आशा है आप उपरोक्त वर्णित विषय पर गंभीरतापूर्वक विचार कर जन अकांक्षाओं के अनुरुप उचित कदम उठाएँगे ।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This